मार्ग दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत, प्राइवेट होटल में गार्ड ड्यूटी करने...
बस्ती। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र के ओपेक हॉस्पिटल कैली गेट नंबर एक के सामने बुधवार की सुबह साढ़े आठ सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक को मृत्यु हो गई। युवक सौनूपार की तरफ से जिला अस्पताल की और आ रहा था। ग्राम सुकाली पूरवा थाना मुंडेरवा निवासी 30 वर्षीय रजनीश दुबे शहर के एक प्राइवेट होटल में गार्ड का काम करते थे रोज की सुबह अपनी स्कूटी से ड्यूटी करने जा रहे थे।
कैलों के हास्पिटल के सामने एचपी गैस से लड़ी पिकअप ओवरटेक करते समय वह डिसबैलेंस हो गए। सामने से स्पीड में आ रहे ई रिक्शा चालक ने राजेश दुबे को साइड मार दिया जिससे पिकअप के नीचे चले गए पिकअप का आगे का पहिया चढ़ने के कारण सिर में गंभीर चोट आ गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।