सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के नरखोरिया पड़ाव पर अनियंत्रित बाइक सवार सड़क किनारे लगे लोहे के पाइप से जा टकराया। दुर्घटना में चालक व बाइक सवार दूसरा युवक भी घायल हो गया।
सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थानाक्षेत्र के बेनीनगर निवासी अभिषेक पांडेय गांव के ही दीपू कुमार के साथ बाइक से बस्ती से अपने घर जा रहे थे। अभी वे नरखोरिया पड़ाव पर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रक को एंबुलेंस द्वारा ओवर टेक करता देख युवक हड़बड़ा गया, जिससे वे दुर्घटना के शिकार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।