पांच घरों में लगी आग, घरेलू सामान सहित नकदी जलकर हुई राख
बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के सरैया का पुरवा सैधवलिया में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे एक छप्पर में अचानक आग लग गई। जब तक घर के लोग समझ पाते, तब तक आग ने पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखे अनाज विस्तर चारपाई समेत कीमती सामान सहित डेढ़ लाख नगदी जलकर राख हो गए।
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू
पुलिस व ग्रामीणों की मदद से किसी तरह पर काबू पाया गया। थाना क्षेत्र के साथ सैथवलिया निवासी मुकेश की पत्नी पूजा अपने छप्पर में खाना बना रही थीं। खाना बनाकर वह घर से जैसे ही बाहर निकली कि अचानक उसके छप्पर में अचानक आग लग गई।
जब तक वह कुछ समझ पाती कि घर में रखे एक छोटा सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया। बगल के रहने वाले चंद्रशेखर, राकेश राजेश, अनिल के भी चर में भी आग की लपटें पहुंच गई।
घरेलू सामान
घर में रखे चारपाई, विस्तर, अनाज, कपडा, इलेक्ट्रानिक के समान समेत कीमती सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी गई।