ऑनलाइन गेम से नाबालिग ने 2 लाख हारा; फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला किया समाप्त
डेस्क, न्यूज। ऑनलाइन गेम के जरिए पैसे कमाने की शौकीन योग को ऑनलाइन गेम खेलना भारी पड़ गया। ऑनलाइन गेम के जरिए 2 लाख हार गया। जिससे आहात होकर किशोर से ऐसा कदम उठाया जिससे अपने जीवनलीला ही समाप्त कर लिया।
पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद में एक नाबालिग ने शुक्रवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग को उसके माता-पिता ने डांटा था और शुक्रवार को उसे ऑनलाइन गेम खेलने से रोक था।
मामले में पुलिस ने बताया 8वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, क्योंकि उसकी मां ने उसे डांटा था और शुक्रवार को उसे ऑनलाइन गेम (online game ) न खेलने के लिए कहा था।