मंडी में आपदा के तीसरे दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी
डेस्क, न्यूज। हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने के बाद लापता लोगों की तलाश अभी भी जारी है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि पधर के तेरंग गांव में लापता लोगों को ढूंढ़ने का सर्च अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को हादसे वाले स्थान से एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल छह शव बरामद हो चुके हैं. पहले दिन तीन शव बरामद हुए थे जबकि दूसरे दिन दो बच्चों अमन (9) और आर्यन (8) के शव बरामद हुए थे। अब केवल 3 माह और 11 वर्ष की दो लड़कियों सहित कुल चार लोग लापता हैं। उन्हें भी ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।