ट्रांसफॉर्मर को 'पकड़ा भूत'! ग्रामीणों ने बुलाया तांत्रिक
डेस्क, न्यूज। अंधविश्वास का खेल 21वीं सदी में भी अक्सर देखने को मिलता है। शायद आपने बचपन में दादी और दादा से भूत-पिशाच की कहानी सुना होगा।
ट्रांसफार्मर के बार-बार गड़बड़ी के चलते बिजली समस्या लगातार बढ़ती जा रही थी, बिजली ना मिलने पर ग्रामीणों ने तांत्रिक को बुला लिया। गांव के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर पर भूत-पिशाच का साया मानकर उसे भगाने के लिए तांत्रिक को बुला लिया।
बिहार के समस्तीपुर शिवाजी नगर प्रखंड के रहटौली पंचायत के वार्ड 5 के महादलित टोला में लगे ट्रांसफार्मर में कई महीनों से आग लगने की घटना हो रही थी। बिजली की आपूर्ति बंद हो जाने से तंग आकर गांव के लोगों ने बिजली विभाग के कई अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में बार-बार आग लग जाने की शिकायत किया करते थे।
इस बीच एक दिन इलाके का बिजली मिस्त्री जब ट्रांसफार्मर को ठीक करने गया तो उसने गांव वालों को कह दिया कि इस ट्रांसफार्मर पर भूत-पिशाच का साया है।