प्रतियोगी छात्रा समेत दो ने फंदे से लटककर दी जान
प्रयागराज। दो अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतियोगी छात्रा समेत दो ने फंदे से लटककर जान दे दी। घटनाएं जार्जटाउन और एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दोनों के घरवाले भी कुछ नहीं बता सके हैं।
जार्जटाउन के सर्वोदय नगर की रहने वाली 25 वर्षीया अकांक्षा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। गुरुवार रात उसने फंदे से लटककर जान दे दी। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला। जार्जटाउन थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि घरवाले से बातचीत की गई, लेकिन वह कोई कारण नहीं बता सके।
उधर, एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावे खुर्द की रहने वाली 15 वर्षीया अंजना के पिता टैक्सी चलाते हैं। गुरुवार दोपहर अंजना अपनी मां के साथ खेत में चारा लेने गई थी। करीब तीन बजे वह चारा लेकर अपने घर अकेले लौट आई। कुछ देर बाद अंजना की छोटी बहन कमरे में पहुंची तो सामने का नजारा देखकर रोने- बिलखने लगी। आसपास के लोग पहुंचे तो देखा कि अंजना की लाश फंदे से लटक रही थी। पूरामुफ्ती पुलिस का कहना है कि कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला। घरवालों ने बताया कि वह कक्षा पांच तक पढ़ी थी। उसने किन कारणों से खुदकुशी की, इस बारे में वह साफ तौर पर कुछ नहीं बता सके।