राजवंशी हास्पिटल के संचालक से 1.50 करोड़ की ठगी, पांच पर केस
गोरखपुर : राजवंशी हास्पिटल के संचालक को भूमि बेचने का झांसा देकर जालसाजों ने 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए। भेद खुलने पर संतकबीर नगर जिले में दूसरी भूमि दिखाई, जो किसी और की थी। संचालक की शिकायत पर पांच आरोपितों के विरुद्ध जालसाजी कर रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कर कैंट थाना पुलिस जांच कर रही है। खोराबार के सहारा इस्टेट में रहने वाले राजीव प्रताप राव ने कैंट थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पैडलेगंज में वह राजवंशी हास्पिटल संचालित करते हैं।
अक्टूबर 2023 में उनकी मुलाकात संतकबीर नगर जिले के धनघटा, औराडार के अखिलेश यादव, बालेंद्र यादव, रामगढ़ताल के आजाद चौक के न्यू शिवपुर कालोनी में रहने वाले सचिन वर्मा, रंजीत सिंह व उसके एक अन्य साथी से हुई।
आरोपितों ने बताया कि कृष्णा बिल्डर्स नाम से भगत चौराहे पर कार्यालय खोलकर प्रापर्टी डीलिंग करते हैं। भगत चौराहे पर स्थिति भूमि की खतौनी दिखाकर उन्होंने बेचने की इच्छा जताई। विश्वास होने पर उन्होंने अलग-अलग तिथि में उनके खाते में रुपये भेज दिए।
जालसाजी की जानकारी होने पर उन्होंने रुपये मांगे तो आरोपितों ने चार बार में 20 लाख रुपये वापस किए। बकाया 1.50 करोड़ रुपये मांगने पर अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।