सगी बहनों के साथ दुष्कर्म, मामले में तीन पर मुकदमा दर्ज
बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में एक गांव में मानवता को शर्मसार करते हुए दो युवकों ने एक नाबालिग बालिग बहन के साथ अलग-अलग तिथियों में एक ही स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। स्वजन को पता लगा तो मामले से पुलिस को अवगत करवाया। पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उसकी 20 व 17 वर्ष की दो बेटियां हैं, दोनों अविवाहित हैं। गांव के दो युवकों ने दूसरे गांव के व्यक्ति के सहयोग से 24 सितंबर को उसके सूनसान घर पर ले जाकर उनकी एक बेटी के साथ दुष्कर्म किया और जबरदस्ती उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। दूसरी बेटी को भी स्कूल जाते समय एक नवंबर को उसी घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। जब इसकी जानकारी स्वजन को हुई तो पीड़िता के पिता ने 11 नवंबर को थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।