संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत,जांच में जुटी पुलिस..
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पिपराचन्द्रपति गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह चिता स्थल पर स्वजन दाह संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे। किसी ने डायल 112 पर काल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव का पंचनामा करवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। 14 वर्षीय रोशनी मिश्रा पुत्री दिनेश कुमार की संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई। पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की तबीयत विगत चार- पांच वर्षों से खराब चल रही थी। बचपन से ही रोशनी के आंत में चोट लगने से अल्सर हो गया था।