मैं डीएसपी बोल रहा! तुम्हारे बेटे ने दुष्कर्म किया है, डिजिटल अरेस्ट के जरिए रिटायर कर्मी से 5.70 लाख रुपये ठगे
प्रयागराज। साइबर अपराधियों ने अब राज्य कर विभाग से रिटायर कर्मचारी विनोद बिहारी वर्मा से 5.70 लाख से ठग लिए। शंकरगढ़ के हज्जी टोला निवासी विनोद बिहारी ने पुलिस को बताया कि 20 दिन पहले उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से काल आई।
बताया कि उनका बड़ा बेटा उनके पास है। खुद को डीएसपी बताया। कहा कि उनका बेटा दुष्कर्म के मामले में फंस गया है। किसी लड़के से बात कराई तो रोने की आवाज आई।
लड़के ने कहा कि पापा बचा लीजिए। बेटे जैसी आवाज लगी तो वह परेशान हो गए। करीब छह घंटे तक विनोद को डिजिटल अरेस्ट रखा गया और अलग-अलग एकाउंट से पांच लाख 70 हजार रुपये ले लिए गए। बाद में बेटे से बातचीत हुई तो ठगी का पता चला। विनोद ने समाजसेवी राशिद सगीर के साथ पुलिस थाने और अधिकारियों के पास पहुंचकर शिकायत दी।