बिहार में झाड़ियों के पीछे तीन दरिंदों ने बकरी के साथ की हैवानियत
बिहार। वैशाली जिले से बकरी से हैवानियत करने का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। दरिंदों ने एक प्रेग्नेंट बकरी के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। गांव वालों ने एक आरोपी को तो पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी दो की तलाश जारी है।
बताया जा रहा कि यह बकरी गर्भवती (pregnant) थी और बारी-बारी से रेप किए जाने की वजह से वो लहूलुहान हो गई। बकरी के चीखने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग झाड़ियों के पास पहुंचे तो उन्हें देख आरोपी वहां से भागने लगे। इलाके के लोगों ने एक आरोपी को वहीं धर दबोचा जबकि दो अन्य आरोपी भागने में सफल रहे।
पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम सोनू कुमार बताया बताया जा रहा हैं। मिली रिपोर्ट के अनुसार, सोनू ने बताया कि उसने और उसके दो साथियों ने ताड़ी पी थी और फिर नशे में उन्होंने इस बेहद ही घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।