फरवरी में 300 संविदा लाइनमैन की सेवाएं होंगी समाप्त
अंबेडकरनगरः शहरी और ग्रामीणांचल में बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाने वाले 300 संविदा लाइनमैन की सेवाएं फरवरी माह में समाप्त कर दी जाएगी। कौन से विद्युत उपकेंद्र से कितने संविदा कर्मी हटाए जाएंगे, कितने तैनात रहेंगे यह सूची तैयार की जा रही है। नौकरी बचाने के लिए सैकड़ों की संख्या में संविदाकर्मी गत शुक्रवार को मध्यांचल पावर कारपोरेशन निदेशालय लखनऊ कार्यालय घेराव कर प्रदर्शन किया था।
अकबरपुर, जलालपुर, टांडा, आलापुर सबडिवीजन से जुड़े 41 विद्युत उपकेंद्र संचालित हैं, इनसे जुड़े चार लाख 30 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तथा समय पर फाल्ट दूर करने के लिए पावर कारपोरेशन के बेसिल कंपनी के 927 संविदा लाइनमैन तैनात हैं। एक फरवरी को बेसिल कंपनी को हटाकर प्राइम वन कंपनी को संबंद्ध कर दिया जाएगा।
नई कंपनी के मानक के अनुसार 300 संविदा कमीं हटाए जाएंगे। यह सूचना पावर कारपोरेशन निदेशालय से मांगी गई है। इसके असाथ ही अब बिजली उपकेंद्र वार तैनाती का विवरण एकत्र कराया जा रहा है।संजय कुमार, अधीक्षण अभियंता
प्राइम वन कंपनी के मानक के अनुसार ग्रामीणांचल में कार्यरत विद्युत उपकेंद्रों पर तीन कुशल लाइनमैन तथा छह अकुशल लाइनमैन की और शहरी विद्युत उपकेंद्रों कार्य करने के लिए पांच कुशल एवं 10 अकुशल संविदा लाइनमैन की तैनाती की जाएगी। वहीं वर्तमान समय में संबंद्ध बेसिल कंपनी की ओर से उपकेंद्रों के फीडर के अनुसार लाइनमैन की तैनाती की गई है। कहीं पांच तो कहीं 10 से 15 संविद लाइनमैन की तैनाती कर कार्य लिया जा रहा है।
कार्य से हटाए जाने पर होगा प्रदर्शन मध्यांचल पावर कारपोरेशन द्वारा संविदा कर्मियों की हटाए जाने की सूचना जारी होने के बाद संविदा कर्मियों में काफी आक्रोश है। मध्यांचल संविदा कर्मचारी संगठन के उपाध्यक्ष राजन चौधरी ने बताया कि पहला प्रदर्शन शुक्रवार को लखनऊ के मध्यांचल विद्युत वितरण निगम कार्यालय पर किया गया। आश्वासन मिला कि किसी को हटाया नहीं जाएगा। फिर भी हटाए जाने पर सड़क पर उत्तर कर आंदोलन करने को तैयार हैं।