राजभवन कर्मी का बेटा निकला झपटमार गिरोह का सरगना, चार शातिर गिरफ्तार
पटना। राजभवन के वाहन चालक का बेटा शिवम चौधरी मोबाइल झपटमार गिरोह का सरगना निकला। उसके साथी आदित्य राज, राहुल कुमार और अंकित भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आदित्य के पिता भी राजभवन के कर्मी हैं। राहुल और अंकित के पिता भी दूसरे विभाग में कार्यरत हैं। आरोपितों के पास से आइफोन समेत 27 मोबाइल बरामद किए गए। चारों आरोपित बाइक के पेट्रोल समेत ऐशो-आराम के खर्च निकालने के लिए झपटमारी किया करते थे। सचिवालय डीएसपी-प्रथम डा. अनु कुमारी ने बताया कि शिवम गिरोह का सरगना है। वह पाटलिपुत्र थाने से पहले भी जेल जा चुका है। शिवम और आदित्य दोनों राजभवन के सरकारी क्वार्टर में रहते थे, जबकि राहुल का घर राजवंशी नगर इलाके में है।
रेसर बाइक खरीदने के लिए राहुल ने शुरू की झपटमारी
सख्ती से पूछताछ किए जाने पर शिवम और आदित्य ने बताया कि झपटमारी में उनका एक और साथी राहुल भी साथ देता था। पुलिस ने राजवंशी नगर से राहुल को गिरफ्तार किया। उसके घर से आइफोन समेत 20 मोबाइल बरामद हुए। उसके पास से रेसर बाइक भी मिली, जिसे खरीदने के लिए उसने झपटमारी शुरू की थी। राहुल के पड़ोस में रहने वाला: अंकित भी उसके साथ झपटमारी किया करता था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। मौका मिलने पर राहुल और अंकित महिलाओं से चेन भी झपट लेते थे।
पुलिस की भनक लगते ही दुकान बंद कर भागा मनीष
आरोपितों ने बताया कि वे बाकरगंज स्थित मनीष उर्फ सिद्धार्थ की दुकान में छीने गए मोबाइल बेचा करते थे। इसके बदले उन्हें एक से दो हजार रुपये मिलते थे। पुलिस के आने की भनक मनीष को लग गई थी। इस कारण वह दुकान बंद कर फरार हो गया। शिवम ने भी हाल में 80 हजार रुपये में रेसर बाइक खरीदी थी। इससे वारदात कर फरार होने में आसानी होती थी। रुपये मिलते ही चोरों दोस्त अक्सर पार्टी किया करते थे। गिरफ्तार आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
मैंग्लस रोड से पकड़े गए शिवम और आदित्य
मोबाइल झपटमारी पर अंकुश लगाने को एसएसपी ने विशेष टीम गठित की थी। टीम ने पुरानी घटनाओं का विश्लेषण किया और सीसी कैमरों के फुटेज से आरोपितों की तस्वीर निकाली। इसके बाद सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया, जहां ज्यादा वारदाते हुई थी। इसी क्रम में विकास भवन के पास दारोगा राय की प्रतिमा के पास शिवम और आदित्य बाइक से जाते दिखे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें मैग्लस रोड से दबोच लिया। उनके पास से सात मोबाइल बरामद हुए। पुलिस लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है।