संतरे से भरा ट्रक पलटा चालक-परिचाल सुरक्षित
बस्ती। हाईव पर शुक्रवार की भोर में नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के पास राजस्थान से गोरखपुर की तरफ जा रही ट्रक और अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक-परिचाल सुरक्षित बताएं जा रहे हैं।
आपको बता दी कि जिले के थाना क्षेत्र नगर के गोटवा हाईवे पर हाईवे क्रॉसिंग पर सुबह करीब 3:30 से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान चालक सुर्वेन्द्र सिंह पठान कोट पंजाब और परिचाल सुनील सिंह पुत्र रामदास जम्मू दोनों बताएं जा रहे हैं।