तख्त पर चढ़कर रीडिंग लेने से नाराज उपभोक्ता के बेटे ने मीटर रीडर को पीटा
बस्ती। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चकिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव पलहिया में मीटर रीडिंग लेने गए मीटर रीडर व उपभोक्ता के बेटे में तख्त पर जूता पहन कर चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। रीडर का आरोप है कि मारने-पीटने के बाद प्रिंटर व मोबाइल तोड़ दिया।
ठोकवा गांव निवासी विजय यादव पुत्र उदय राज ने चौकी इंचार्ज कुदरहा से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पत्र में लिखा है कि मीटर रीडिंग कर बिल काटने वह पलहिया गांव में गए थे। गांव के विद्युत उपभोक्ता रईस के घर मीटर की रीडिंग ले रहे थे। मीटर घर के अंदर अधिक ऊंचाई पर लगा है, जिससे रीडिंग लेने मे समस्या आ रही थी। इस पर घर के लोगों ने तख्ते का बिस्तर को मोड दिया और उस पर खड़ा होकर रीडिंग लेने को कहा। रीडिंग लेकर बिल निकालने के बाद जैसे ही घर के बाहर निकला, तभी उपभोक्ता रईस के बेटे आरिफ ने जूता पहन कर तख्त पर चढने की बात को लेकर विवाद करने लगा।
विरोध करने पर मारपीट करते हुए मोबाइल व प्रिंटर तोड़ दिया। पीआरवी टीम तथा एसडीओ को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पीआरवी ने बीच बचाव कराया। एसडीओ प्रभाकर कुमार व जेई मोहम्मद नादिर विद्युत कर्मियों के साथ पुलिस चौकी कुदरहा पहुंचे।
एसडीओ ने बताया
संबंधित पर कार्रवाई की मांग करने लगे। एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया गया है। कार्रवाई का आश्वासन मिला है।