सेठा हत्याकांड में आरोपित दो महिलाएं गिरफ्तार, मामले में पुलिस ने भेजा जेल
बस्ती। सेठा गांव में दोहरे हत्याकांड में आरोपित दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक दुबे ने बताया कि हत्याकांड में वांछित चल रहीं शिल्पा उपाध्याय पत्नी राजेश उर्फ राजन उपाध्याय व शांति देवी पत्नी कमलेश उपाध्याय उर्फ विलोधर को रानीपुर गांव के पास से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल रवाना कर दिया गया है।
मालूम हो कि भूमि विवाद को लेकर सेठा गांव में मंगलवार की रात गोदावरी देवी तथा उनकी पुत्री सौम्या की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका गोदावरी की बड़ी बेटी सरिता की तहरीर पर पुलिस ने कमलेश कुमार, करुणाकर उर्फ ललन, कौशल चंद्र, शांति देवी, शिल्पा, रंजना, राजेश उर्फ राजन व दो अज्ञात समेत नौ के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
जमीन के नामान्तरण तथा वसीयतनामा को लेकर वादिनी के माता तथा बहन की हत्या करने तथा साक्ष्यो को छिपाने हेतु लाश जला देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 215/24 धारा 103(2), 238, 326(G), 3(5), 61(2) BNS बनाम 1. कमलेश कुमार पुत्र स्व0 राम मिलन उपा0, 2. करूणाकर उर्फ ललन पुत्र अवधेश कुमार, 3. कौशलचन्द्र पुत्र कमलेश, 4. राजन उर्फ राजेश पुत्र अवधेश कुमार, 5. शान्ती देवी पत्नी कमलेश, 6. शिल्पा पत्नी राजन उर्फ राजेश, 7. रंजना पत्नी कौशलचन्द्र तथा 8.उनके 2 अज्ञात सहयोगी निवासीगण ग्राम सेठा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पंजीकृत है ।