घायल किशोर की इलाज के दौरान मौत
बस्ती। जिल के कलवारी थाना क्षेत्र के पकड़ी छब्बर निवासी किशोर का पैर शुक्रवार की शाम को रोटावेटर की चपेट में आने से कट गया था। गंभीर रूप से घायल किशोर की लखनऊ में उपचार के दौरान शनिवार शाम को मृत्यु हो गई।
पकड़ी छब्बर निवासी बासुदेव प्रजापति का 16 वर्षीय बेटा ऋषिकेश बस्ती शहर में एक निजी विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र था। शुक्रवार की रात मालवीय रोड पर एलआइसी के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करते समय उसमें लगे रोटावेटर में फंस कर उसका पैर कट गया था। पकड़ी छब्बर निवासी नंदू प्रजापति ने बताया कि ऋषिकेश बस्ती में ही कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था।