अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला की मौत
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के जसईपुर गांव के निकट अनियंत्रित बाइक सड़क पर गिर गई। उस पर सवार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बढ़या गांव निवासी 55 वर्षीय बसंता देवी पत्नी रामसूरत की घायल हो गईं।
उनको पहले सीएचसी, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बसंता देवी अपने गांव के दीपक कुमार के साथ बभनान से गांव आ रही थीं। घटना से पूरे परिवार का रो रोकर बुराहाल है