आयुष अस्पतालों में दवाओं की कमी हुई तो नपेंगे अधिकारी : दयालु
लखनऊ: आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने आयुष अस्पतालों में मरीजों को हर हाल में दवाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि अगर दवाओं की कमी की शिकायत सामने आई तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वह बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। नए अस्पताल खोलने के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर जमीन चिह्नित करने का आदेश भी अधिकारियों को दिया।
उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अस्पतालों में गंदगी न हो। साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अधिकारी रोस्टर बनाकर अस्पतालों का निरीक्षण करें। आयुष विभाग के सभी आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक व यूनानी अस्पतालों में रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिले। निर्माणाधीन अस्पतालों का कार्य जल्द पूरा कराया जाए। अस्पतालों के निर्माण कार्य गुणवत्तापरक हों। इसके लिए अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण कर उसकी जांच करें। किसी भी तरह की गड़बड़ी मिले तो तत्काल कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आयुष चिकित्सालयों में तैनात डाक्टरों व कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) और सुनिश्चित कैरियर प्रोन्नयन (एसीपी) का लाभ देने दिलाया जाए।