थाने में प्रेमी युगल ने रचाई शादी: एक ही गांव के रहने वाले हैं प्रेमी-प्रेमिका; पुलिस..
यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक अनोखी शादी का फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कहते हैं कि प्रेम किसी प्रकार के बंधन को नहीं मानता और प्रेम करने वाले जात-पात या ऊंच-नीच नहीं देखते। यह बात आपने अक्सर सुनी होगी, लेकिन एक ऐसा ही प्रेम-प्रसंग का मामला बस्ती में सामने आया। घर वालों की शादी के लिए रजामंदी नहीं देने की वजह से प्रेमी युगल अपनी प्रेम कहानी लेकर थाने पहुंच गए। पुलिस ने भी उनके प्यार की गहराई को समझते हुए थाने में शादी करवा दी।
पूरा मामला उत्तर देश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाने पर प्रेमी प्रेमिका ने शादी रचाई। दोनो पक्ष की सहमति से थाना परिसर के मंदिर पर एक दूसरे को माला पहनाकर जीवन साथी बनाया। इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में ही रही हैं।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव के रहने वाले युवक का गाँव की ही युवती से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।कुछ ही दिनों में दोनो की नजदीकियां काफी बढ़ गई थी।दो दिन पहले दोनो घर भाग गये थे। युवती के परिजनों ने थाने पर युवक के खिलाफ तहरीर दिया था। पुलिसिया कार्रवाई बक डर से प्रेमी प्रेमिका रविवार की सुबह थाने पर आ गये। दोनो पक्ष के बीच काफी देर तक पंचायत चलती रही युवती अपने गांव के ही प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी रही। दोपहर 12 बजे दोनो पक्ष के लोग सहमत हो गए और और थाना परिसर में बने मन्दिर पर एक दूसरे को माला पहनाकर सिंदूर दान किया।उसके बाद प्रेमी प्रेमिका से शादी करके अपने घर ले गया। सोमवार को दोनो कोर्ट मैरज भी करेंगे। प्रेमी प्रेमिका की शादी को लेकर पूरे इलाके में कई तरह की चर्चा हो रही है।
मामले में कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार दुबे ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगो की सहमति पर प्रेमी प्रेमिका ने शादी किया हैं। इसमें पुलिस का कोई हस्तक्षेप नही