फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष अभियान शुरू
लखनऊ : एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का विशेष अभियान सोमवार से शुरू हो गया है। 18 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान को दो चरणों में संचालित किया जाएगा। प्रथम चरण में किसान योजना के लिए बनाए गए वेब पोर्टल (upfr. agristack.gov.in) या मोबाइल एप (Farmer Registry UP) के माध्यम से खुद या जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से इसे तैयार करा सकेंगे। वहीं, दूसरे विकल्प के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर अभियान को संचालित किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि 31 दिसंबर के बाद पीएम सम्मान निधि का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार होगी। कैंप मोड में संचालित किए जाने वाले अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा आपरेट मोड बनाया गया है। इस कार्य के लिए जिलों में कार्यरत राजस्व विभाग के लेखपाल व कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग-सी और खंड तकनीकी प्रबंधक व सहायक तकनीकी प्रबंधक को नियुक्त किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, गन्ना विभाग और उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मिकों और जिलों में कार्यरत बीसी सखी व कृषि सखी के माध्यम से भी योजना का क्रियान्वयन मोबाइल एप के माध्यम से कराया जाएगा। कैंप मोड अभियान की शुरुआत 25 नवंबर से होगी।