पुलिस दुर्व्यवहार से मीडिया कर्मियों में रोष, सौंपा ज्ञापन
बस्ती। जिले के स्थानीय कस्बे में स्थानीय पत्रकारों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें बीते दिनों एक पत्रकार के साथ हुई पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार के प्रकरण की तीव्र भर्त्सना करते हुए कठोर निंदा की गई तथा शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गयीं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 नवंबर को एक दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संवाददाता विजय कुमार शर्मा अपने वाहन से किसी निमंत्रण में जा रहे थे शाम करीब 6 बजे कप्तानगंज के मुख्य चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ के सामने उनकी गाड़ी जाम में फंस गई थी।
उसी समय प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज भी अपनी सरकारी गाड़ी से आए और विजय कुमार शर्मा को अपनी गाड़ी हटाने के लिए कहा पर जाम लगने की वजह से वह अपनी गाड़ी नहीं हटा पाए जिससे कुपित होकर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें घेर लिया और विजय कुमार शर्मा के साथ अमर्यादित व्यवहार करते हुए उनके गाड़ी की चाबी छीन ली।
घटना से दुखी पत्रकार ने इसकी जानकारी पत्रकार साथियों को दी इसके बाद रविवार को कस्बे में स्थानीय पत्रकारों ने एक बैठक कर घटना की निंदा करते हुए शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की बैठक में प्रमुख रूप से प्रमोद श्रीवास्तव अमित श्रीवास्तव, अरुण कुमार, अरुण मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, जटाशंकर पाण्डेय, बृजेश त्रिपाठी, बृजेश गुप्ता, जाहिद, सत्यराम, उमेश दुबे सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।