युवा उत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
पुरस्कृत किये गये विजेता
बस्ती। शनिवार को नेहरू युवा केन्द्र माय भारत और युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से राजकीय इण्टर कालेज के बहु उद्देशीय हाल में संयुक्त रूप से जनपद स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न युवा मण्डल और विद्यालय के छात्रों ने रोचक एकल एवं सामूहिक लोक नृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
यह जानकारी देते हुये नेहरू युवा केन्द के जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव और युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि संयुक्त कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, विज्ञान मेला, चित्रकला, फोटो ग्राफी, कविता आदि कार्यक्रम कराये गये। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अमरेश दुबे द्वारा किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा, जगदीश शुक्ल, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश वर्मा सहायक विद्यालय निरीक्षक अनूप कुशवाहा आदि ने प्रतिभाग कर रहे युवाओं और छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि इससे हमारी लोककला और सांस्कृतिक चेतना को नया स्वर मिलता है।
विविध कार्यक्रमों में आलोक, मनीषा, आशीष पाण्डेय, सचिन, सुमित, साक्षी, दीपिका सिंह, श्रेया, स्वरूपा मिश्रा, प्रियांशी शर्मा, शगुन, नुजहत फातिमा, गीता श्रीवास्तव, पंकज सोनी के साथ ही अनेक युवाओं छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजन में मुख्य रूप से शुभम पंत, ओम प्रकाश मिश्र, अरूण कुमार, वृजेश पाण्डेय, मनोरमा चौधरी, सुशील कुमार, मो. आरिफ, उद्धव कुमार, नवनीत तिवारी, राधा गुप्ता, दिपेन्द्र कुमार सिंह, रामशंकर आदि ने योगदान दिया।