124 परीक्षा केंद्र हुए निर्धारित सूची का हुआ प्रकाशन
बस्ती। यूपी बोर्ड हाईस्कूल (UP Board High School) एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए परिषद स्तर से ऑनलाइन केंद्रों (Online centers) का निर्धारण हो चुका है। जिले में कुल 124 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनकी सूची विभाग में प्रदर्शित कर दी गई है।
डीआइओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि आनलाइन प्रक्रिया के तहत केंद्रों का निर्धारण हो चुका है। निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची विद्यालय छात्र आंवटन सहित जन सामान्य के अवलोकनार्थ कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक के वाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) पर प्रसारित करने के अलावा कार्यालय के सूचना पट पर भी चस्पा कर दी गई है। यदि किसी जन सामान्य, प्रबंधक, प्रधानाचार्य, छात्र-छात्रा, अभिभावक को परिषद
द्वारा अनंतिम रूप से प्रस्तावित, निर्धारित परीक्षा केंद्रों की सूची पर कोई आपत्ति, शिकायत हो तो साक्ष्यों सहित निर्धारित प्रारूप पर अपना प्रत्यावेदन कार्यालय में बने शिकायत प्रकोष्ठ, रजिस्टर्ड डाक एवं कार्यालय के ई-मेल आइडी तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर 14 नवंबर तक दी जा सकती है।
पिछले ओर इस साल
पिछले वर्ष 122 केंद्र निर्धारित किए गए थे। इस बार 124 केंद्रों का निर्धारण हुआ है। जनपद में इस समय कुल 401 विद्यालय हैं, जिसमें 22 राजकीय, 70 सहायता प्राप्त तथा 309 स्वामित्व पोषित हैं। 2025 की परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 39,466 तथा इंटरमीडिएट 38,082 सहित कुल 77,548 परीक्षार्थी पंजीकृत है।