बस्ती के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस...
संतकबीर नगर :हीरालाल रामनिवास डिग्री कालेज के निकट रविवार को देर रात पोस्टर लगाने गए शहर के कांशीराम आवास निवासी 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।
शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कांशीराम आवास निवासी मृतक की पत्नी सोनी ने बताया कि उसके पति अतुल शुक्ला ई-रिक्शा चलाने के साथ ही बैनर-पोस्टर लगाने का कार्य करते थे। रात करीब 10 बजे उनके पास किसी व्यक्ति का फोन आया। फोन पर बात करने के बाद वह शहर के डिग्री कालेज के पास बैनर-पोस्टर लगाने की बात कहकर घर से निकले थे।
रात करीब 11 बजे किसी ने अतुल के साले रमजान को उनके घायल पड़े होने की सूचना दी। रमजान मौके पर है। पहुंचकर उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तीन मासूम वच्चों के सिर से उठ गया पिता का सायाः मृतक अतुल के तीन बच्चे हैं। छोटा बेटा अभी चार माह का है। वह ई-रिक्शा चलाने के साथ ही प्रचार सामग्री लगाकर पत्नी और तीन बच्चों का भरण पोषण करता था। परिवार में आठ वर्षीय सोनम, पांच वर्षीय बेटा आसिफ और चार माह का आरिफ है। अतुल की मृत्यु के बाद पत्नी सोनम का रो-रोकर बुरा हाल प्रेम विवाह के कारण स्वजन ने तोड़ लिए थे संबंधः अतुल शुक्ला मूल रूप से बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव का रहने वाला था। 10 वर्ष पूर्व उसने खलीलाबाद निवासी मुस्लिम समुदाय की सोनी से प्रेम विवाह कर लिया था। इसे लेकर अतुल के परिवार के लोगों ने उससे संबंध रखना बंद कर दिया था। वह पत्नी के साथ कांशीराम आवास में किराये का कमरा लेकर रहता था।