तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत
बस्ती। जिले के हरैया थाना क्षेत्र के बांसगांव इंदौली पुरवा गांव में तालाब में उतराता शव दिखा। लोगों में हड़कंप मच गया लोगों ने इस की सूचना पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आप को बता दे हरैया थाना क्षेत्र के बांसगांव इंदौली पुरवा गांव निवासी 42 वर्षीय रामकेवल का शव संदिग्ध हालत में तालाब में मिला है। स्वजन ने बताया कि वह मछली मारने की बात कह घर से निकले थे।
गांव के कुछ लोगों को तालाब में उतराता शव दिखा। यह खबर फैलते ही भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।