सड़क हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत..
बस्ती। रामजानकी मार्ग पर दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा के पास सुबह करीब नौ बजे प्राइवेट बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। वहीं ठोकर मार भाग रहे बस चालक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे साइकिल को भी चपेट में ले लिया, जिससे साइकिल बस में फंस गई और बस चालक ने साइकिल को करीब दो किमी तक घसीट ले गया।
दुबौलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी 66 वर्षीय राज किशोर उपाध्याय अपनी साइकिल से शुकुलपुरा कस्बे से घर जा रहे थे कि इतने में कलवारी की तरफ से लखनऊ जा रही प्राइवेट बस ने पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे राज किशोर उपाध्याय की मौके पर मृत्यु हो गई। इस बीच बस चालक ने अपना नियंत्रण बस से खो दिया।
जिससे अनियंत्रित बस सड़क के किनारे खड़ी दूसरी साइकिल से टकरा गई और साइकिल बस के बीच में फंस गई। रामजानकी मार्ग पर करीब दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ बस चालक भागने के फिराक में था। किसी तरह ग्रामीणों ने बस को रुकवाया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक राजकिशोर उपाध्याय की दो बेटे, जिनमें बड़ा बेटा झुंगीनाथ तथा राजेश्वर प्रसाद एवं एक बेटी पुष्पा देवी है, जो सभी विवाहित हैं।
वहीं उनकी पत्नी की भी मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो गई है। राजकिशोर घर पर रहकर खेती-किसानी का कार्य देखते थे। प्रभारी निरीक्षक संध्या रानी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं बस और चालक को थाने ले आया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।