पिल्लों को बियर पिलाने का वीडियो वाइरल, कार्रवाई की मांग..
• पशु प्रेमी कर रहे क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की मांग
• 49 सेकेंड के वीडियो में बियर पिलाते दिख रहे हैं दो युवक
आगराः सिकंदरा क्षेत्र में दो युवकों द्वारा पिल्लों को बियर पिलाने का वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हुआ है। पशु प्रेमी इसे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध मानकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कह रही है।
वायरल वीडियो शास्त्रीपुरम क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। 49 सेकेंड के वीडियो में दो युवक पांच से अधिक पिल्लों को बियर पिलाते दिख रहे हैं। चुल्लू से पिल्ले को वियर पिलाकर खुद भी पी रहे हैं। वीडियो पर एल्कोहल किड लिखा हुआ है।
इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया
इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि प्रसारित वीडियो की जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।