खूबसूरत बच्चे की चाह में अपने देवर संग भागी भाभी, पति से बोली- वो दिखने में तुमसे सुंदर, उसी से बच्चा करूंगी
मध्यप्रदेश। जिले के छतरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक विवाहिता अपने देवर के साथ भाग गई। इसके पीछे उसका मकसद है कि देवर देखने में सुंदर है तो बच्चे भी सुंदर पैदा होंगे।
इधर, महिला के पति ने एसपी को दी शिकायत में कहा है कि घर से फरार पत्नी झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है।
फोटो - AI |
शहर की एक कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुशवाह (बदला हुआ नाम) ने अपने परिवार सहित एसपी ऑफिस आकर आवेदन दिया और बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले रीना कुशवाह से हुई थी। रीना अब उसके छोटे भाई के साथ भाग गई है।
अब वह मैसेज कर खुदकुशी की बात कर रही है। परिवार की मांग है कि एक तो बहू गलत तरीके से अपने देवर को लेकर भाग गई और ऊपर से जान देने की धमकी देकर परेशान कर रही है। कह रही है कि अगर वह कुछ करती है तो उसके जिम्मेदार ससुराल के लोग होंगे। परिवार चाहता है कि महिला को जिसके साथ रहना है, रहती रहे। लेकिन परेशान न करे।