सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत
बस्ती। जिले के छावनी थाना क्षेत्र के रेडवल गांव के पास शुक्रवार की देर रात फोरलेन पर हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
देर रात छावनी पुलिस को सूचना मिली कि रेडवल गांव के समीप एक व्यक्ति सड़क पर गिरा पड़ा है। उसे एनएचएआइ के एंबुलेंस द्वारा छावनी पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में भर्ती कराया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया
प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने बताया कि मृतक के पास ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों व जिलों में उसकी फोटो भेजकर पहचान के लिए मदद मांगी गई है। इंटरनेट की भी मदद ली जा रही है।