मैं जेल में बंद हूं,ऑनलाइन ठगी की शिकार बस्ती की...
बस्ती। साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में थोड़ी सी लपरवाही बड़ा नुकसान सहना पड़ता है। साइबर अपराध कोई ओटीपी के माध्यम से, फर्जी केस का झांसा देकर साइबर अपराधी लगातार लोगों को ठग रहे हैं। लगातार पुलिस प्रशासन द्वारा इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
जिले के छ्वनी थाना क्षेत्र में महिला ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। मोबाइल से फोन कर चाची का हाल चाल पूछा। इसी दौरान बातों में उलझाकर महिला से पांच हजार रुपये ठग लिए। अतरौरा झाम निवासी धनपता देवी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया।
फोन करने वाले ने बताया कि मैं जेल में बंद हूं। एक रिश्तेदार का हवाला देकर पांच हजार रुपये मांगा। महिला ने बेटे छत्रपाल से उसके नंबर पर रुपये भेजवा दिए। महिला ने बेटे से रिश्तेदार ओमी को फोन करवाया। उनसे बात हुई तो बताया कि वो घर पर है। पीड़िता ने पुलिस से मामले से शिकायत की है।