पुलिस लाइन में करंट से सिपाही की मौत
प्रतापगढ़ : एलटी लाइन के टूटे तार से छू जाने से करंट की चपेट में आकर पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार रात सिपाही शिवम कनौजिया की मौत हो गई। वह बाराबंकी के हसनपुर बदूसराय के रहने वाले थे। शनिवार को गाड आफ आनर देकर पार्थिव शरीर को परिवार के सदस्यों को सौंपा गया। एसपी ने भी अर्थी को कंधा दिया।
शुक्रवार रात में हवा व बरसात के कारण पुलिस लाइन परिसर में बिजली का एक तार टूटकर गिरा था। रात करीब 11 बजे कमरे से बाहर निकलकर 28 वर्षीय सिपाही शिवम, गेट तक जाने लगे और तार की चपेट में आकर झुलस गए। उन्हें राजा प्रताप बहादुर अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी डा. अनिल कुमार भी अस्पताल पहुंचे। पिता लल्ला प्रसाद व मां दोनों का निधन हो चुका है। सिपाही की अभी शादी नहीं हुई थी। सूचना पर रोते-बिलखते शिवम के भांजे व भांजी पुलिस लाइन के शहीद स्मारक पहुंचे। वहीं सहकर्मियों ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। एसपी समेत पुलिस अधिकारियों ने सिपाही की अर्थी को नम आंखों से कंधा दिया। यहां से दो पुलिस कर्मियों की देखरेख में अंतिम यात्रा बाराबंकी के लिए निकली। एसपी का कहना है कि घटना दुखद है।