कांवड़ियों के बोल-बम से गूंजे शिवालय, आस्था के जल से सराबोर हुए भोलेनाथ
बस्ती। शिव मंदिरों में आधी रात से लाइन में लगे श्रद्धालु मंदिर का कपाट खुलते ही बोल बम के जयघोष के बीच जलाभिषेक करने लगे।
बस्ती के भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर (Bhadreshwarnath Shiva Temple) में कांवड़ियों की भीड़ इस कदर रही कि इन्हें नियंत्रित करने में सुरक्षाकर्मियों के भी पसीने छूट गए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन जायजा लेते रहे।
लाखों श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र बाबा भद्रेश्वरनाथ शिव मंदिर में आधी रात से ही बोल बम के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया।
![]() |
बस्ती हर हर महादेव के जय घोष के साथ आधी रात से बाबा भदेश्वर नाथ सहित जिले के अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक शुरू |
![]() |
जिले के कप्तानगंज के स्वर्ग आश्रम मंदिर कौड़ीकोल में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। |
![]() |
कप्तानगंज क्षेत्र के मरवटिया तिवारी गांव में स्थित बाबा दुःख छोर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करते शिव भक्त |