बस्ती: मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, भाग रहे दो बदमाश भी गिरफ्तार
न्यूज। बस्ती में पुलिस और बदमाशों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश मो. शमीम को गोली लग गई। इस मुठभेड़ के दौरान, दो अन्य बदमाश, आदित्य चौधरी और अजीत यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।
इस मुठभेड़ में कोतवाल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के बुलेट प्रूफ जाकेट में भी गोली लग गई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। यह मुठभेड़ स्वाट टीम और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी।
बदमाशों ने पहले एक युवक सहवाग पर दिनदहाड़े गोली चलाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया और मुठभेड़ में उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध कट्टा और बाइक भी बरामद किए हैं। कोतवाली थाना मे अभियुक्तों के खिलाफ धारा-109, 351(3), 61(2) B.N. के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था ।