मां-बेटी हत्याकांड का मुख्य आरोपी बिलोदर को STF ने दबोचा
यूपी, बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के चर्चित मां बेटी के हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी को पकड़े जाने की सूचना मिल रही है।
एसटीएफ गोरखपुर की टीम
आप को बता दे सेंठा गांव के मां-बेटी हत्याकांड के फरार मुख्य आरोपी कमलेश उर्फ बिलोदर एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ गोरखपुर की टीम ने उसे मुंबई से पकड़ा है।
50 हजार रुपये का इनाम घोषित
आप को बता दे को ट्रांजिट रिमांड पर शनिवार को उसे यहां लाए जाने की उम्मीद है। 4 दिसंबर को इस दोहरे हत्याकांड में कमलेश उर्फ बिलोदर पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है। सीजेएम न्यायालय से उसके घर की कुर्की की नोटिस भी दिया गया है। मामले में 9 जनवरी को उसने न्यायालय में सरेंडर करने की अर्जी दी थी। मगर, पुलिस की घेराबंदी के कारण वह न्यायालय तक पहुंचने का साहस नहीं जुटा सका। शुक्रवार को जोकहा गांव से इस बात की सूचना मिली कि STF ने बिलोदर को मुंबई में पकड़ लिया।
सीओ हरैया संजय सिंह ने बताया
चार दिसंबर को कप्तानगंज के सेंठा गांव में मिला था मां-बेटी का अधजला शव है। केस की वादी सरिता ने भी बताया कि उन्हें उसके पकड़े जाने की सूचना मिली है। हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। सीओ हरैया संजय सिंह ने बताया कि इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है।
फरार चल रहे 50-50 हजार के इनामी मुख्य आरोपी कमलेश उपाध्याय उर्फ बिलोदर, उनके बेटे कौशलचंद्र और बहू रंजना को गिरफ्तार करने की 22 जनवरी को एसटीएफ को टास्क सौंपी गई थी।