विवादित भूमि पर निर्माण रोकने की मांग
बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के हेगापुर निवासी रामराज पुत्र रामदास ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र भेजकर जबरिया मकान बनवाये जाने के मामले में न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में रामराज ने कहा है कि उनके भूमिधरी नम्बर 545/0.051 हेक्टेयर में व्यक्तिगत नम्बर 547 भूमि स्थित है। इसमें उनका नींव पहले से भरा है और वे अपना मकान बनवा रहे हैं।
आराजी नम्बर 536 और 537 विवादित भूमि का मुकदमा उप जिलाधिकारी न्यायिक के यहां विचाराधीन है इसके बावजूद विपक्षी रज्जू, मनजीत पुत्रगण झगरू, पिंकी पत्नी रज्जू, मिथिला देवी पत्नी झगरू, प्रतिभा पुत्री झगरू आदि के द्वारा जबरिया मकान का निर्माण कराया जा रहा है। विरोध करने पर मारपीट की धमकी देते हैं। रामराज ने मांग किया है कि जब तक अदालत का निर्णय नहीं आ जाता उक्त भूमि पर न जो कोई कब्जा करने दिया जाय न ही कोई निर्माण हो।