तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत...
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर काकुआ रावत गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के बभनियाव खुर्द गांव निवासी धर्मेंद्र प्रजापति (30) पुत्र रामू प्रजापति अपनी बाइक से हर्रैया थाना क्षेत्र के बैसोलिया गांव अपनी ससुराल गए थे। जहां से बुधवार की देर शाम 07:40 बजे वापस अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या - बस्ती हाईवे पर काकुआ गांव के पास पहुँचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर मार दी।
जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल में जुट गई।