पूर्व BDO, पूर्व प्रधान समेत 6 पर 1.20 लाख के गबन पर मुकदमा दर्ज..
यूपी, बस्ती। जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के पकड़ी छब्बर (Caught the Chhabbar) गांव में मनरेगा गाइडलाइन के विपरीत काम करा कर 1.20 लाख रुपये हड़प लेने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने अदालत के आदेश पर पूर्व ग्राम प्रधान अर्चना देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सरोज कुमार चौधरी, रोजगार सेवक व जेई मनरेगा व बहादुरपुर ब्लाक के तत्कालीन बीडीओ पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
,