छात्रा से हड़प लिए छात्रवृत्ति के 44 हजार रुपये, मुकदमा
बस्ती। जिल के कलवारी थाना क्षेत्र के बैडारी मुस्तहकम गांव में संचालित सीएससी संचालक ने स्कूली छात्रा के खाते में आए छात्रवृत्ति के 44 हजार रुपये हड़प लिए। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर सीएससी संचालक दिवाकर पुत्र बदरी निवासी ग्राम छितही, थाना महुली, जिला संतकबीर नगर के विरुद्ध जालसाजी कर रुपये हड़प लेने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।