कांवड़ यात्रा रूट की हर दुकान पर लगाना होगा नेमप्लेट
डेस्क, न्यूज। पूरे देश में 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है। सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) भी शुरू हो जाती हैं। कावंड यात्री हरिद्वार के लिए निकल पड़ेंगे, लेकिन यात्रा से पहले यूपी पुलिस के एक आदेश से विवाद गरमा गया है।
उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने कांवड़ रूट के दुकानों-ठेले वालों के लिए एक आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानों, ठेलों पर अपना नाम लिखें जिससे कांवड़ यात्री जान सके कि वो किस दुकान से सामान खरीद रहे हैं।
तमाम विवादों के बीच सीएम योगी ने कांवड़ यात्रियों के लिए कदम उठाए हैं। CM कार्यालय ने कहा है कि पूरे यूपी में कांवड़ मार्गों पर खाने - पीने की दुकानों पर' नेमप्लेट (nameplate)' लगानी होगी और दुकानों पर संचालक मालिक का नाम और पहचान होगा लिखना।
सीएमओ के अनुसार, कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है और हलाल सर्टिफिकेशन (Certification) वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।