दर्दनाक: गला दबाकर मारा, बोरे में शव के टुकड़े भर नदी में फेंका...
डेस्क, न्यूज। चेन्नई में एक दंपति ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी और फिर शव के कई टुकड़े करके फेंक दिया। आरोपी दंपति पुलिस की गिरफ्त में है। सामने आया है कि 78 वर्षीय महिला विजया चेन्नई के एमजीआर नगर क्षेत्र में रहती थी।
बेटी ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
17 जुलाई को विजया किसी काम के लिए बाहर गई थी, जब वह घर नहीं लौटी तो उनकी बेटी लोगनायकी ने कई जगहों पर तलाश किया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद बेटी ने 19 जुलाई को एमजीआर नगर पुलिस थाने (MGR Nagar Police Station) में मां के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए और फिर आरोपी दंपति को भी पकड़ लिया गया।