नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर कार्यकर्ता झूमे
बस्ती। भारतीय जनता पार्टी और उसके घटक दल के गठबंधन एनडीए के नेता के नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार की देर शाम को लगातार तीसरी बार भारतीय प्रजातंत्र के प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के समक्ष शपथ ग्रहण की। उनके साथ मंत्रिमंडल ने भी शपथ ग्रहण की जिसको लेकर भाजपा में उत्साह का माहौल है। ऐसे ही बस्ती के अलग-अलग जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाए।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा गोरखपुर क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष राधेश्याम कमलापुरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के एतिहासिक विजय पर एनडीए गठबंधन को बधाई एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर हम सभी भाजपा परिवार को बहुत बड़ी खुशी का पल देखने को मिला।
पीएम मोदी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पीएम किसान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर किये, पीएम किसान निधि की सत्रहवीं किश्त पर हस्ताक्षर किया। इस भाजपा सरकार गरीब, युवा, महिला तथा किसानों के हितों को लेकर पीएम मोदी हर तरह के कदम उठाते रहते हैं जिससे देश का विकास हो सके।