हाईस्कूल में श्रद्धा, इंटरमीडिएट में दीपक ने मारी बाजी।
बस्ती। शनिवार को माध्यमिक परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा परिणाम आने के बाद जिले के छात्र - छात्राओं का दबदबा कायम रहा। जिले के पं० चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इण्टर कालेज नकटीदेई, कप्तानगंज के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक ला कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
हाईस्कूल में
हाई स्कूल में श्रद्धा चौधरी 93.16%, आदर्श कुमार 86.16%, शिवम कुमार 84.83%, लक्ष्मी गुप्ता 82.16% तथा प्रियांशी चौधरी 81.83% अंक हासिल किया।
इंटरमीडिएट में
वही इंटरमीडिएट में दीपक कुमार 91%, आँचल चौधरी 88.8%, शिवा 87.6%, दीपिका गौतम 84.2%, शिखा 83%, अंकित कुमार 81.6% तथा शुभम तिवारी 81.2% में विद्यालय का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियों की जुबानी
कोई चिकित्सा के क्षेत्र में देश की सेवा करना चाहता है, तो कोई सिविल सेवा में, वहीं कुछ आईआईटी के जरिए देश की सेवा करना चाहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व शिक्षक मिलकर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार तथा शिक्षकों को बताया।
विद्यालय के प्रबन्धक अनिल तिवारी सभी सफल छात्र/छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी हैं। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।