नगर पालिका की जमीन पर अवैध निर्माण रूका, दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा निवासी राम बाबू श्रीवास्तव ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सचिव विकास प्राधिकरण, जिलाधिकारी के साथ ही सम्बंधित अधिकारियोें को पत्र देकर मनोज कुमार द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराये जाने के मामले में तत्काल प्रभाव से रोक लगाने और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई का आग्रह किया है। पुलिस के हस्तक्षेप पर रविवार की दोपहर में अवैध निर्माण कार्य रोक दिया गया।
कटरा निवासी राम बाबू श्रीवास्तव ने आशंका व्यक्त किया है कि मनोज कुमार पुनः नगर पालिका के चुंगी की जमीन पर अवैध निर्माण शुरू करानेके साथ ही उनके और परिवार के विरूद्ध कोई भी षड़यंत्र कर सकता है। मांग किया कि नगर पालिका की जमीन पर बिना नक्शा पास कराये अवैध निर्माण बंद कराने के साथ ही मनोज कुमार के विरूद्ध समुचित विधिक कार्यवाही की जाय।