फर्नीचर की दुकान से नकदी समेत बैटरी उठा ले गए चोर।
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ओझागंज गाँव से शनिवार की देर शाम फर्नीचर की दुकान से चोर नकदी मोबाइल सहित कीमती सामान उठा ले गये। दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दिया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ओझागंज गाँव के रहने वाले राम फल शर्मा गाँव के उत्तर तरफ बलुआ रोड पर रिहायशी झोपड़ी में फर्नीचर की दुकान चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। राम फल शर्मा के मुताबिक देर शाम 6 बजे खेत मे काम करने के लिये गये थे।
तभी चोर फर्नीचर की दुकान में दाखिल हुए पैंट और शर्ट में रखा 3000 हजार नकदी, जीवो भारत की छोटी मोबाइल और झटका मशीन की बैटरी उठा ले गए। खेत से जब दुकान में गये तो सामान बिखरा मिला जेब से पैसा मोबाइल भी गायब मिला। पीड़ित दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना कप्तानगंज थाने पर दिया है।