बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को लाठी डंडे से पीटकर किया घायल..
बस्ती। जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के महुवारी पेट्रोल पंप पर बृहस्पतिवार को आधा दर्जन बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन को लाठी डंडे से पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना देखकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश भाग निकले। सहकर्मियों ने घायल सेल्समैन को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई हैं। घटना में पैसे छीनने का आरोप लग रहा हैं। घटना से सेल्समैन के सहकर्मी भयभीत हैं।ग्रामीणों के मुताबिक बाइक सवार पड़ोस गाँव के रहने वाले है। दो दिन पहले कुछ विवाद हुआ था।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के लक्षमनपुर गाँव के रहने वाले युवा नेता प्रदीप तिवारी काकप्तानगंज से दुबौला मार्ग पर महुवारी गाँव के निकट पेट्रोल पंप हैं।इन दिनों उक्त पेट्रोल पंप को गोरखपुर के रहने वाले प्रदीप यादव चलवा रहे है।बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे पेट्रोलपंप पर बाइक सवार आधा दर्जन बाइक सवार बदमाश आये और लाठी डंडे से ड्यूटी कर रहे सेल्समैन रंजय (25 वर्ष) पुत्र राम मिलन निवासी राव जगदीशपुर थाना उरुवा जिला गोरखपुर को पीटना शुरू कर दिये जिससे वह गम्भीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसके सिर से अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा।घटना देखकर सहकर्मी निलेश कुमार और आसपास के लोग दौड़े तो बाइक सवार बदमाश एकटकवा की तरफ भाग निकले।
घायल सेल्समैन रनजय को सहकर्मियों ने एम्बुलेंस से इलाज के लिये सीएचसी कप्तानगंज पहुँचाया। सूचना पर डायल 112 बबलू कुमार और अरुण कुमार पांडेय पहुँच गई। कुछ ही देर में कप्तानगंज के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश विश्वकर्मा, एसआई जेपी मिश्रा घटनास्थल पर पहुचकर आसपास के लोगो से घटना की जानकारी लेते हुए आरोपियों के घर पर छापेमारी किया। लेकिन कोई बदमाश नही मिले।