शादी के 112 दिन बाद युवती की गला घोंटकर हत्या !
मूरतगंज : संदीपनघाट क्षेत्र के कशिया मोड़ स्थित रघुनाथ कालोनी में मंगलवार रात नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। 122 दिन पहले युवती मायके से विदा होकर ससुराल आई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई ने बहनोई समेत ससुरालियों पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
महगांव निवासी लवलेश दो भाई व पांच बहन थे। पांचवें नंबर की बहन 22 वर्षीय सपना देवी की शादी 10 जुलाई 2024 को कशिया मोड़ स्थित रघुनाथ कालोनी निवासी अर्जुन उर्फ सुदामा पुत्र देशराज के साथ की थी। अर्जुन शादी में जयमाला स्टेज सजाने का काम करता है। लवलेश ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से बहनोई के साथ अन्य ससुराली अतिरिक्त दहेज में एक लाख नकदी व सोना की जंजीर मांगने लगे। नवविवाहिता ने गरीबी का हवाला देकर मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुरालवाले जान के दुश्मन बन गए। समझाने के बाद भी ससुरालियों पर कोई असर नहीं पड़ा। आरोप है कि मंगलवार रात पति समेत ससुरालियों ने पहले सपना की पिटाई की। इसके बाद गला दबाकर मौत की नींद सुला दी।