बच्चों की प्रतिभा को देखकर विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित।
बस्ती। राजन इंटरनेशनल के प्रांगण में मंगलवार को " रंगोली प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया।धनतेरस के अवसर पर कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,प्रतियोगिता में छात्रों को चार हाउसेस में बाँट दिया गया था एवं सभी हाउसेस को अलग अलग विषय पर रंगोली बनाने का लक्ष्य मिला जिसमें येलो ग्रुप को राम मंदिर,रेड ग्रुप को क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया,ग्रीन हॉउस को रेप जैसे जघन्य अपराध व ब्लू हॉउस को प्रकृति संरक्षण विषय पर रंगोली बनानी थी।जिसमें
बच्चों ने बहुत ही तन्मयता और लग्न से अपना अपना लक्ष्य पूरा किया। कार्यक्रम के अंत में विजयी टीम की घोषणा की गयी जिनमें ग्रीन हॉउस प्रथम स्थान पर येलो और रेड हॉउस संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर व ब्लू हॉउस तीसरे स्थान पर रही। विद्यालय की प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने सभी हाउसेस के बच्चों व शिक्षकों के उत्साह व कार्य को सराहा,और कहा की विद्यालय ज्ञान का सागर है इसमें जो जितने मन से गोते लगाएगा उतना ही जीवन में आगे जायेगा।ज्ञान से ही व्यक्ति महान बन सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राकेश चतुर्वेदी ने भी बच्चों का खूब उत्साह वर्धन किया,एवं ऐसे आयोजन के लिए प्रधानाचार्य शानू एंटोनी व कार्यकारी निदेशक संजीव पाण्डेय की भी प्रशंसा की एवं भविष्य में निरंतर ऐसे ही सभी छात्रों के सर्वांगीन विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता जतायी ।
अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने सभी छात्रों व शिक्षकों को सदैव प्रगति करने हेतु अपनी अभिव्यक्ति जाहिर की एवं दिवाली की शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में सुमन दूबे, रेखा श्रीवास्तव, पूनम गुप्ता, प्रमिला शुक्ला, श्वेता त्रिपाठी, नीलम श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, शालिनी श्रीवास्तव,अन्नू, सुष्मिता मन्ना, सुष्मिता पाण्डेय, नेहा अबरोल, आकृति पाण्डेय, सौम्या पाण्डेय,जानवी शुक्ला, दीपांजलि, रीना पाण्डेय, नैन्सी वर्मा, आकृति साहू, आकृति पाण्डेय,तहजीब फातिमा, अर्चना पटेल,अर्चना द्विवेदी, रूपा जायसवाल, सुषमा गुप्ता, हर्षिका शुक्ला, फातिमा सिद्दीकी, रजनी श्रीवास्तव, फरहत फातिमा, शहनाज यूनुस, नलिनी गुप्ता, ज्योति पाण्डेय, माया सिंह, मनीषा गुप्ता, प्रभा त्रिपाठी, श्रद्धा पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव, कोमल गुप्ता, आशीष कसौधन, प्रेरणा सिंह, प्रभात त्रिपाठी, साक्षी मिश्रा, दीपाली वर्मा, माया शुक्ला, सिमरन गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, अभिरामी, वेदिका गुप्ता, शिक्षा बरनवाल, रिया दुबे, खदीजा परवीन, अंजलि चौरसिया, अमित मिश्रा, राम स्वरूप यादव, सौरभ पाण्डेय, अनूप पाण्डेय, रचित गुप्ता, मनजीत सिंह, संजय तिवारी, मोहम्मद सारिक, कुशाग्र मिश्रा, दीप कमल सिंह, गोपाल सिंह, किरण के विस्टन, ज्वैल थॉमस,शिवांश उपाध्याय, शुभम पटेल, रवि प्रकाश तिवारी, अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तिवारी, गौतम प्रकाश, विकास कुमार चतुर्वेदी अभय कुमार पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।