हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महात्मा गांधी जयंती
बस्ती। कप्तानगंज इंदिरा चैरिटेबल सोसाइटी के केन्द्रीय कार्यालय पर 155 वीं गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था की संस्थापक सदस्या चम्पा पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया।
स्वच्छता के लिए सबसे अहम जन आंदोलनों में से एक स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संस्था की प्रबंधक ज्योति पाण्डेय देश के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि : स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता, से एक बार फिर देश को स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को क़ायम रखना है। भारत की पिछले एक दशक की स्वच्छता उपलब्धियों में स्थानीय सरकारी निकायों, महिला समूहों, युवा संगठनों, ग़ैर सरकारी संगठनों, और सामुदायिक नेताओं की राष्ट्रव्यापी भागीदारी के कारण सम्पूर्ण स्वच्छता की भावना भारत के हर कोने तक पहुँची है।
गांधी जयंती के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन दांडी यात्रा जैसे अहिंसात्मक आंदोलन के विषय में वक्ताओं ने अपनी राय रखी। राष्ट्रगान के उपरांत मिष्ठान वितरण और वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया है। कार्यक्रम में हाईवे के देवदूत प्रमोद ओझा, डॉ डी.के विश्वकर्मा, गौरव त्रिपाठी, आलोक पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।